जिला सक्ति कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने ली राईस मिलर्स की बैठक

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने ली राईस मिलर्स की बैठक सक्ती, 17 जनवरी 2026 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के राईस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य के शेष बचे हुए दिनों में सभी संबंधित मिलर्स पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित मिलर्स को सभी खरीदी केंद्रों में मिलर्स प्रतिनिधि भी रखने कहा। उन्होंने कहा कि धान खरीदी का कार्य अपने अंतिम पड़ाव की ओर है इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जारी डीओ के अनुसार समय-सीमा में धान का उठाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि उपार्जन केंद्रों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। बैठक में कलेक्टर ने मिलर्स को गुणवत्ता मानकों का पालन करने, उपार्जन केंद्रों से समन्वय बनाए रखने तथा दैनिक प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी की प्रक्रिया शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, व्यवस्थित एवं निर्धारित समय-सीमा में पूरी हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, समिति प्रबंधक तथा मिलर्स आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि पूरी प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध रूप से संपन्न हो सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, जिले के मिलर्स सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।