आदित्य प्रभु दुबे एवं टीम की शानदार जीत जैजैपुर,

आदित्य प्रभु दुबे एवं टीम की शानदार जीत जैजैपुर, [दिनांक]हमें यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आत्मानंद स्कूल जैजैपुर के विद्यार्थी आदित्य प्रभु दुबे ने नेपाल में आयोजित 10वीं अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप अंडर 16 में अपनी टीम के साथ मिलकर चैंपियन ट्राफी जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।आदित्य प्रभु दुबे, जो आत्मानंद स्कूल जैजैपुर में 11वीं साइंस का विद्यार्थी है, ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर हम उन्हें बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।इस उपलब्धि से आत्मानंद स्कूल जैजैपुर का नाम रोशन हुआ है। हम आदित्य प्रभु दुबे के माता-पिता, शिक्षकों और टीम के सदस्यों को भी बधाई देते हैं जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है।- आदित्य प्रभु दुबे को गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई।- आत्मानंद स्कूल जैजैपुर के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई।- आदित्य प्रभु दुबे के माता-पिता को बधाई, जिन्होंने अपने बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की
