चंद्रशेखर सूर्यवंशी द्वारा अपना मूल पद कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा , का प्रभार दिये जानें कि मांग प्रभारी मंत्री खुशवंत साहब से की है

चंद्रशेखर सूर्यवंशी द्वारा अपना मूल पद कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा , का प्रभार दिये जानें कि मांग प्रभारी मंत्री खुशवंत साहब से की है मामला जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ति का है जहा एक कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को उसके मूल पद से हटाकर किनारे बैठा दिया गया है जिसका नाम चंद्रशेखर सूर्यवंशी है जिसका मूल पद कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा हैं। चंद्रशेखर सूर्यवंशी ने प्रभारी मंत्री शक्ति खुशवंत साहब से अपना मूल पत्र कार्यक्रम अधिकारी दिलाने का मांग किया गया है और अपने आवेदन में जनपद पंचायत जैजैपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्षा रानी चिकन जूरी पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है।उक्त संबंध में आवेदक ने बताया कि उन्हें 34 माह से भी अधिक अवधि बीत जाने और उपरोक्त संदर्भित 8 आवेदन पत्र प्रस्तुत करने उपरांत भी तकनीकी सहायक को प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी बनाकर रखा गया है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है बिना कार्य के उन्हें खाली टेबल कुर्सी पर एक कमरे में 34 माह से बैठक रखा गया है जिसके कारण अब वह पूरी तरह से मानसिक रूप से पीड़ित होकर विक्षिप्त और अपना संपूर्ण अस्तित्व और आत्म सम्मान खो चुका है और अब वह अधिकारियों के मनमानी रवैया से परेशान होकर आत्महत्या तक की बात कर रहे हैं जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन को बताया जा रहा है । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि यदि जल्द से जल्द उन्हें अपना मूल पद कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का प्रभार नहीं दिया जाता है तो वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे।
