शिक्षक रहेमतुल्ला खान को नागार्जुन राज्य अलंकरण सम्मान

शिक्षक रहेमतुल्ला खान को नागार्जुन राज्य अलंकरण सम्मान शिक्षा में नवाचार, विज्ञान शिक्षण में नवाचार और शासकीय स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं को बढ़ावा देने जैसे प्रयोगों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान जैजैपुर (सक्ती)। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, कोटेतरा (ब्लॉक जैजैपुर, जिला सक्ती) में पदस्थ शिक्षक रहेमतुल्ला खान को शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों के लिए नागार्जुन राज्य अलंकरण सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।शिक्षण कार्य में उनकी प्रमुख उपलब्धियाँ—NMMSE परीक्षा में सतत बच्चों का चयन, प्रकृति शिक्षण की पहल और विज्ञान किचन गार्डनऔर शासकीय स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाओं को बढ़ावा देने जैसे प्रयोग—उन्हें विशिष्ट बनाते हैं। इन्हीं योगदानों को देखते हुए उन्हें यह गौरव प्राप्त हुआ।यह सम्मान समारोह प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा, छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 08 सितम्बर 2025 को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, अकादमिक भवन, राखी मोड़ (चरमुड़िया), कुरूद, जिला धमतरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला।इस अवसर पर शिक्षा, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास निर्मूलन और जन-जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं व समाजसेवकों तथा 10 बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया।सम्मानित शिक्षकों को विशेष रूप से मंच पर बैठाकर दूध मिश्रित जल से चरण प्रक्षालन किया गया। इसके बाद तिलक-चंदन, महाआरती और मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।विशेष अतिथि पद्मश्री अजय मंडावी ने कहा—“शिक्षक वही है जो समाज के लिए सच्चे इंसान गढ़ता है।” वहीं मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन ने इस सम्मान को शिक्षकों के लिए जीवनभर प्रेरणादायी बताया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की तथा विभिन्न राज्यों से आए विज्ञान एवं शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों की गरिमामय उपस्थिति रही। यह आयोजन न केवल सम्मान समारोह रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और नई प्रेरणा देने का महत्वपूर्ण अवसर भी बना।कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की। मंच पर कालिदास नाकाड़े (यंग खगोल विज्ञान समूह, नागपुर), रश्मि वर्मा (आर.के. साइंस सेंटर, नागपुर), नितिन कुमार पटेल (अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, भोपाल), संजिव सुर्यवंशी (नवाचार गतिविधि समूह भारत) और मोतीलाल देवांगन (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन) की विशेष उपस्थिति रही।इसके साथ ही महर्षि वशिष्ठ सम्मान, सरस्वती पुत्र सम्मान तथा उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान भी चयनित व्यक्तियों व संस्थानों को प्रदान किए गए।कार्यक्रम की सफलता में संस्था के विज्ञान संचारकों लखन लाल साहू, विद्यामती साहू, अशोक जंघेल, भुनेश्वर मरकाम, संध्या कुशल, मनीष अहीर सहित कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। संचालन समीक्षा गायकवाड़ एवं कुमार मण्डावी ने किया।इस सम्मान समारोह में शिक्षक सम्मान के अनोखी और प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित कर दिया है जो शिक्षकों का सम्मान करने वाली संस्थाओं के लिए निश्चित रूप से प्रेरणादायी है।