सक्ती पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 सभी स्कूल वाहन चालकों एवं मालवाहक चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर

सक्ती पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 सभी स्कूल वाहन चालकों एवं मालवाहक चालकों के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर (IPS) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज यातायात पुलिस सक्ती एवं स्वास्थ्य विभाग शासकीय अस्पताल सक्ती के सहयोग से विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र सहायक अधिकारी आशीष राठौर, एस. के. थवाईत, वाई. एस. सोनी एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा स्कूल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके। शिविर के दौरान वाहन चालकों की आंखों की जांच, एवं स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया तथा आवश्यकतानुसार चश्मा बनवाने हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने भाग लिया स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित वाहन चालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, थकान की स्थिति में वाहन न चलाने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के संबंध में विस्तार से समझाइश दी। सक्ती पुलिस द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।