jila sakti

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शासकीय कन्या शाला सक्ती में यातायात, साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शासकीय कन्या शाला सक्ती में यातायात, साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा शासकीय कन्या शाला, सक्ती में यातायात सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं साइबर सतर्कता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करना, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में

आवश्यक जानकारी प्रदान करना रहा। साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षित यातायात के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग, गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने अभिभावकों व समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा और साइबर सतर्कता के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में सड़कराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा शासकीय कन्या शाला, सक्ती में

उपस्थित छात्राओं से यातायात नियमों, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, भूगोल विज्ञान एवं इतिहास से संबंधित प्रश्न–उत्तर किए गए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्राओं से आशा आधारित (ओपन) प्रश्न पूछकर उनके ज्ञान स्तर को परखा एवं उन्हें आत्मविश्वास के साथ उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित किया। जिन छात्राओं द्वारा प्रश्नों के सही एवं सटीक उत्तर दिए गए, उन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि इस प्रकार के प्रश्न–उत्तर कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि छत्तीसगढ़ के इतिहास, भूगोल एवं सामान्य ज्ञान के प्रति रुचि भी विकसित होती है। उन्होंने छात्राओं को निरंतर

अध्ययन करने, अनुशासन का पालन करने एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष रूप से छात्राओं को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों की जानकारी दी गई। उन्होंने ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय, अनजान कॉल व लिंक से सावधान रहने, ओटीपी, बैंक डिटेल एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को उदाहरणों के माध्यम से समझाया। सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों से बचाव को लेकर सकारात्मक एवं प्रभावी संदेश दिया गया।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles