Jaijaipur Shakti

थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही प्राणघातक हमला करने वाले सभी आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना जैजैपुर जिला सक्ती छ0ग0 थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही प्राणघातक हमला करने वाले सभी आरोपियों को जैजैपुर पुलिस ने 15 घंटे के भीतर किया गिरफ्तारदिनांक 14.01.2026 को प्रार्थी

युवराज सिदार अपने साथी आर्यन सिदार, पकंज सिदार, राकेश सिदार के साथ मकर सक्रांति मेला देखने ग्राम कचंदा आये थे। शाम लगभग 05:00 बजे मेला में लगे झुला के पास झुला झुलने के लिये सभी गये थे। झुला में झुलने के लिये जा रहे थे उसी समय ग्राम कचंदा का दीपक केंवट अपने साथी रूपकुमार सिदार, बीरसिंह केंवट एवं अन्य तीन नाबालीक के साथ मिलकर प्रार्थी युवराज सिदार तथा आर्यन सिदार को मां बहन की अश्लील गाली देते जबरन धक्का देने लगे, मना करने पर दीपक केंवट एवं बीरसिंह केंवट दोनो ने अपने पास रखे धारदार चाकु से आर्यन सिदार के सीना मे प्राणघातक हमला कर चोंट पंहुचाये तथा रूपकुमार ने राड से पार्थी के सीर मे मारकर चोंट पंहुचाया हमला करते देख बीच बचाव करने आये राकेश सिदार पंकज सिदार के साथ भी सभी ने लात घुसा से मारकर कर चोंट पंहुचाये हैं। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर क़े निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तत्काल घटना स्थल कचंदा पहुंचकर आरोपियों क़े पता तलाश हेतु अलग अलग टीम बनाकर रवाना किये मुख्य आरोपी क़ो रात में ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी.अन्य आरोपियों क़ो क़ो भी देर रात तक व सुबह गिरफ्तार कर लिया गया.आहत आर्यन को ईलाज कराने तत्काल मालखरौदा हास्पीटल ले गये थे जहां रेफर करने पर उसके परिजन द्वारा रायगढ अस्पताल ले गये है जहां आहत का ईलाज चल रहा है। प्रार्थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 26/2026 धारा 191(1), 109(1), 296 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर (भा0पु0से0) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पंकज पटेल (रा0पु0से0), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती श्रीमति भुनेश्वरी पैंकरा (रा0पु0से0) द्वारा शरीर संबंधी गंभीर अपराध में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश देने पर थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर जो आज दिनांक 15.01.2026 को आरोपी 01. दीपक केंदट पिता अमृत लाल केंवट उम्र 19 साल साकिन कचंदा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ०ग०) 02. रूपकुमार सिदार पिता राजाराम सिदार उम्र 28 साल साकिन कचंदा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ०ग०) 03. वीरसिंह केवट पिता दुखीराम केंवट उम्र 20 साल साकिन कचंदा थाना जैजैपुर जिला सक्ती (छ०ग०) को दिनांक 15.01.2026 के 14:20, 14:30, 14:40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपीगण का जेल वारंट जारी करने पर न्यायिक हिरासत पर जेल दाखिल किया गया एवं विधि से संघर्षरत बालको को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर पेश किया गया जो माननीय किशोर न्याय बोर्ड द्वारा उक्त अपचारी बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखने हेतु आदेश करने पर सम्प्रेक्षण गृह कोरबा मे दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी0एस0 राजपूत, सउनि0 लालराम खूंटे, सउनि0 राधेश्याम राठौर, प्र0आर0 55 शनि जोशी, आर0 294 दिनेश पटेल, आर0 192 मनोज लहरे एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles