अमृत विकास टोपनो कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान अभियान तेज सक्ती, 02 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के अंतर्गत हुई, जिसमें जिले को तंबाकू मुक्त बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, सभी स्कूल कॉलेज को ‘तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान’ के रूप में विकसित किया जाए,शैक्षणिक संस्थानों के पास स्थित पान दुकान, गुमटी, ठेला आदि को नियमानुसार तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्यवाही की जाए, प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्यवाही को विशेष अभियान के रूप में चलाया जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल जिला सक्ती ने बैठक के उद्देश्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन देते हुए तंबाकू के दुष्प्रभावों, इसके बढ़ते सामाजिक प्रचलन तथा जनस्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि युवाओं को तंबाकू से दूर रखने हेतु विभाग पूरी तत्परता से अभियान चला जा रहा है। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एनटीसीपी की प्रगति व आगामी कार्ययोजना डॉ. प्रिया एक्का, जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियों एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही कोटपा एक्ट 2003 के विभिन्न प्रावधानों, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध, स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री प्रतिबंध, विज्ञापन निषेध आदि के पालन हेतु विभाग की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिले को तंबाकू मुक्त बनाने की मजबूत पहल बैठक में उपस्थित सभी विभागों, निकायों, शिक्षा विभाग, पुलिस, खाद्य एवं औषधि प्रशासन सहित समस्त संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिले में तंबाकू नियंत्रण के लिए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर सहमति जताई। जिला प्रशासन द्वारा तंबाकू उन्मूलन को प्राथमिकता में रखते हुए जन जागरूकता एवं प्रवर्तन की संयुक्त रणनीति तैयार की गई है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply