जिला सक्ति कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की ली बैठक

कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए नियुक्त उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की ली बैठक कलेक्टर ने दिए धान खरीदी कार्य हेतु सख्त निर्देश**टोकन सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त – कलेक्टर सक्ती, 16 जनवरी 2026 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी कार्य की समीक्षा हेतु नियुक्त उपार्जन केन्द्र स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा करते हुए टोकन सत्यापन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए तथा कहा कि टोकन सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों में केवल किसानों की वास्तविक उपज की ही खरीदी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए पीवी ऐप के माध्यम से भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि टोकन जारी होने से लेकर किसान द्वारा धान लाने एवं पूर्ण विक्रय की प्रक्रिया तक सतत निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना न रहे और किसानों से सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी कार्य किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों में धान एवं बारदाना का नियमित और सावधानीपूर्वक भौतिक सत्यापन करने तथा बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के शेष बचे हुए दिनों में सभी अधिकारी पूर्ण सजगता, तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि टोकन सत्यापन अथवा धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नोडल अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए निष्पक्ष, सुचारु एवं पारदर्शी धान खरीदी सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, जिला खाद्य अधिकारी, सहकारिता अधिकारी, धान खरीदी कार्य के लिए नियुक्त उपार्जन केंद्र स्तरीय नोडल अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।