IAS सीईओ वासु जैन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए सभी महाविद्यालयों में होंगे विविध कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए सभी महाविद्यालयों में होंगे विविध कार्यक्रम महाविद्यालय के युवाओं के लिए नारा लेखन, विडियों प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन सक्ती, 29 सितम्बर 2025 // जिला पंचायत सक्ती सीईओ श्री वासु जैन की उपस्थिती मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्ययोजना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं आमजनों के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन एवं अकादमिक प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इन गतिविधियों में परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, वीडियो प्रस्तुति एवं अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन हेतु प्रत्येक महाविद्यालय में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्वीप) के द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम सहित निर्वाचन कार्यालय के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *