नयी पीढ़ी को मतदाता प्रक्रिया से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्ययोजना की हुई बैठक

नयी पीढ़ी को मतदाता प्रक्रिया से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्ययोजना की हुई बैठक सक्ती, 27 सितम्बर 2025 // मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं आमजनों है मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन एवं निम्नानुसार अकादमिक प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमे परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, अन्य प्रतियोगिताएं संस्थायी राय और सहमति, नारा लेखन एवं विडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता शामिल हैं। उपरोक्त कार्यक्रमों का आयोजन हेतु प्रत्येक महाविद्यालय में नियुक्त कैम्पस एम्बेसर एवं प्रोफेसर नोडल अधिकारी (स्त्रीप) के द्वारा अपने महाविद्यालय में गतिविधियों का आयोजन करेंगे।