IAS सीईओ वासु जैन

एनआरएलएम अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर, संगवारी अधिकार केंद्र का हुआ उद्घाटन।

एनआरएलएम अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेंटर, संगवारी अधिकार केंद्र का हुआ उद्घाटन सक्ती, 24 दिसम्बर 2025// भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित जेंडर समानता हेतु राष्ट्रीय अभियान जेंडर कैंपेन “नई चेतना 4.0” के अंतर्गत कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के दिशा निर्देशन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वासु जैन की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिला सक्ती के विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जेठा में जेंडर रिसोर्स सेंटर, संगवारी अधिकार केंद्र का उद्घाटन किया गया। जेंडर समानता को लेकर कई विभागों द्वारा कई योजनाएं संचालित कर रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। जिसके तहत ग्राम पंचायत जेठा में शुभारंभ किए गए जेंडर रिसोर्स सेंटर के अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन के द्वारा बताया गया कि हम इस जेंडर असमानता को कैसे दूर या कम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह से तैयार है किंतु फिर भी इस तरह की कोई समस्या या शिकायत आती है तो उसके निपटारे के लिए जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन किया गया है। जहां जेंडर से होने वाले किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी समस्या का निराकरण परामर्श के माध्यम में किया जाना है। उन्होंने बताया कि जेंडर रिसोर्स सेंटर में एक पूरी टीम होंगी जिसके सदस्य के रूप में जनपद पंचायत सीईओ, पुलिस अधिकारी, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि व जेंडर विशेषज्ञ जो जेंडर से संबंधित प्राप्त शिकायत का निपटारा करेंगे। जेंडर असमानता को दूर करने के लिए भारत सरकार पूरी तरह से प्रतिवद्ध है कि हमारे गांव, प्रदेश और देश में जेंडर समानता जल्द ही आए इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग भी कई योजनाओं का संचालन कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेंडर असमानता से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे घरेलू हिंसा मुख्य कारण है इसे कैसे कम करे इस बात को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के जेंडर विशेषज्ञ एवं पूरी टीम के द्वारा अपने अनुभव को साझा करते हुए विस्तार से जेंडर समानता के बारे में बताया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा भी समाज में जेंडर असमानता से संबंधित महत्वपूर्ण विचारों को गंभीरता पूर्वक रखा गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सक्ती के उपाध्यक्ष श्री बंशीधर खांडे, सभापति श्री टंकेश्वर पटेल, विभागीय अधिकारी श्री राजीव श्रीवास, बीपीएम श्री ज्ञानेंद्र राय, महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक भावना नेताम, जेंडर विशेषज्ञ सतीश नेताम एवं सुशीला जोशी, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ शशि गबेल साथ ही महिला समूह की जेंडर सखी, पोषण सखी, एफएनएचडब्ल्यू तथा विभिन्न महिला समूहों के सदस्य एवं कैडर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply