37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोज

37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन 01 जनवरी 2026 से पुलिस विभाग द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल ठाकुर (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 06 जनवरी 2025 को सक्ती नगर में हेलमेट वितरण, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया एवं हेलमेट जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हेलमेट जन-जागरूकता
बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर यातायात रथ एवं रैली को रवाना किया गया। रैली कचहरी चौक, बुधवारी बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन चौक तक निकाली गई। इस रैली में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा दोपहिया वाहन चलाकर आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को पुलिस अधीक्षक द्वारा गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे आमजन में सकारात्मक संदेश गया एवं नियमों के पालन के प्रति उत्साह बढ़ा।उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष माह जनवरी में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों एवं राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है तथा नियमों का पालन न करने से होने वाली जान-माल की हानि के संबंध में भी आमजन को अवगत कराया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।सक्ती पुलिस की आम नागरिकों से अपील :यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें। वाहन के सभी कागजात सदैव दुरुस्त रखें। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। चारपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर यातायात में बाधा या दुर्घटना का कारण न बनें।