jila sakti

जिला सक्ति के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में सायबर सेल स्टाफ को मिली बड़ी सफलता

जिला सक्ति के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में सायबर सेल स्टाफ को मिली बड़ी सफलता आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर साइबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के नेतृत्त्व में विशेष अभियान चलाकर सायबर सेल द्वारा कुल 70 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीबन 10 लाख 50 हजार रूपये है। विदित हो कि जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल सक्ति द्वारा किया जा रहा था । सायबर सेल सक्ति द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत 70 एंड्रॉयड मोबाइल ढूंढने में सफलता मिली है।विदित हो कि जिले में साईबर पुलिस ने फरवरी 2023 से लेकर अब तक कुल 405 नग एंड्रॉयड फोन ढूंढ़ने में सफलता पाई है।‌ जिनमें से 335 मोबाईल पहले ही मोबाइल मालिकों को प्रदान किया जा चुका है वहीं 70 मोबाइल आज मालिकों को प्रदान किया गया। आम नागरिकों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिको को वापस करने से सक्ति पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये।आम नागरिकों से अपील है की अपने मोबाइल को सम्हाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे। भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे- हाट बाजार, मेला, मड़ाई में ज्यादातर मोबाइल गुम होते है, ऐसे जगहों पर अपने मोबाइल का उपयोग ध्यान से करे। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को रास्ते मे कोई मोबाइल गिरा हुआ मिले तो उसे तत्काल नजदीकी थाने में जमा करे और अच्छे नागरिक होने का परिचय दे।किसी भी दुकानदार व्यक्ति से बिना बिल जिसमें IMEI नंबर न लिखा हो तो कतई ना खरीदें हो सकता है वह मोबाइल चोरी का हो या किसी अन्य घटना में उपयोग किया गया हो इस तरह के कृत्य में शामिल होना पाए जाने पर संबंधित दुकानदार व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही किया जाता है।‌उक्त कार्यवाही में साइबर सेल से आर. कमल किशोर सिदार, कमलेश लहरे, पवन सांडे, जितेन्द्र कँवर, अलेक्स मिंज एवं गोपाल साहू सायबर सेल सक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply