विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम जामपाली में वाटरशेड महोत्सव का किया गया आयोजन

विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम जामपाली में वाटरशेड महोत्सव का किया गया आयोजन सक्ती, 15 दिसम्बर 2025//कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – जलग्रहण विकास घटक 2.0 के तहत जल एवं भूमि संरक्षण कार्यों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम जामपाली में वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बच्चों ने जल संरक्षण की महत्ता पर प्रभावशाली नारे लगाए। इसके पश्चात् श्रमदान, वृक्षारोपण, एक निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा नौ कार्यों का भूमि पूजन किया गया। परियोजना अधिकारी ने उपस्थितजन को वाटरशेड कार्यक्रम के उद्देश्यों, लाभों और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जांजगीर ने बताया कि वाटरशेड कार्यक्रम से कृषकों के लिए वर्षभर सिंचाई जल की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे किसान एक से अधिक फसल लेकर अपनी खेती को मजबूत एवं लाभकारी बना सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य विषय “जल संचय एवं जल ही जीवन है” रखा गया। महोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिभा मेहरा, कृषि विभाग के अधिकारी श्री ललित मोहन भगत उप संचालक कृषि जिला जांजगीर – चांपा एवं उप संचालक कृषि जिला सक्ती श्री तरूण कुमार प्रधान एवं परियोजना अधिकारी सक्ती श्री रामनाराण गांगे, सरपंच जामपाली श्रीमती कलावती साण्डे, उप संरपंच याद कुमारी चन्द्रा जनप्रतिनिधि पूर्व उप सरपंच लखनलाल चन्द्रा, सरपंच देवरमाल योगेन्द्र साहु एवं परियोजना अधिकारी डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0, 1 सक्ती डब्लूसीडीसी, डब्लूडीटी माइको सचिव समस्त स्टाफ एवं स्व सहायता समूह सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।