jila sakti
डभरा तहसील अवैध धान परिवहन पर कार्यवाहीअनुविभागीय अधिकारी विनय कश्यप

अनुविभाग डभरा अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही दिनांक 10/01/2026समय:02 बजे अनुविभाग डभरा में अवैध धान परिवहन में कार्यवाही जारी है ।अनुविभागीय अधिकारी विनय कश्यप की राजस्व टीम द्वारा देवरटा से धूरकोट मार्ग एक साथ 05 ट्रेक्टर को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया । पांचों ट्रैक्टर में लगभग 150-150 कट्टी धान लोड है । जिसका कुल मात्रा 300 क्विंटल है ।सभी वाहनों को फ़ग़ूरम चौकी को सुपुर्द किया गया है ।कार्यवाही टीम में तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह,पटवारीगण हरमेन्द्र वारे,देव कश्यप,राजेंद्र चन्द्रा,लखन पुरी,चितरंजन सहित फ़ग़ुरम चौकी का स्टाफ़ शामिल रहा है ।