jila sakti
एकीकृत किसान पंजीयन में समय कि वृद्धि

एकीकृत किसान पंजीयन में समय कि वृद्धि किसानों की समस्या को देखते हुए एकीकृत किसान पंजीयन के समय मे वृद्धि किया गया है। यह समय 7 तारीख तक था जिसे अब बढाकर 15 जनवरी 2026 तक किया गया है।कैरी फॉरवर्ड, वन पट्टा नवीन पंजीयन, फसल संशोधन, आधार संशोधन इत्यादि का विकल्प समिति के एकीकृत आईडी में 15 जनवरी तक* ओपन किया जा रहा है। जिन कृषकों की समस्या है उन्हें निराकरण करवा लेंगे।