प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन सक्ती, 25 सितम्बर 2025 // आत्मनिर्भर भारत अभियान अंतर्गत भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग सक्ती, जिला-सक्ती द्वारा विकासखण्ड डभरा अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर जनपद कार्यालय डभरा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सक्ती एवं जिला रिसोर्स पर्सन द्वारा शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा उपस्थित बैंक के अधिकारियों द्वारा बैंकिंग सेवाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। इस जागरूकता शिविर में कुल 64 हितग्राहियों द्वारा शामिल होकर योजना की जानकारी प्राप्त की गई। उक्त जागरूकता शिविर में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग सक्ती, जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी), भारतीय स्टेट बैंक डभरा, इंडियन बैंक डभरा, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक डभरा तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी शामिल हुये।