ओडेकेरा जैजैपुर
सरपंच श्रीमती शिवकुमारी पुरन लहरे के द्वारा मितानिनों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिये किया गया आयोजन।

मितानिनों के सम्मान और प्रोत्साहन के लिये आज दिनांक24 /11/2025 को ग्राम पंचायत ओडेकेरा मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया श्रीमती शिवकुमारी पुरन लहरें एवं सचिव अनिल निराला एवं पंचगढ़ ग्राम पंचायत भवन में साड़ी और श्रीफल का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित मितानिनों का उत्साह वर्धन किया गया।💐💐