18.08.2025 को जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग में चक्का जाम करने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनओड़ेकेरा के प्रभारी संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे को हटाने की मांग

18.08.2025 को जैजैपुर हसौद मुख्य मार्ग में चक्का जाम करने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनओड़ेकेरा के प्रभारी संस्था प्रबंधक

गैस राम बंजारे को हटाने की मांग को लेकर ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर सक्ती को आवेदन दिया गया था ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के प्रभारी संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे को हटाने की शिकायत कलेक्टर शक्ति से किया गया है शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत में ओडेकेरा के प्रभारी संस्था प्रबंधक गैस राम बंजारे द्वारा ग्राम वासियों (किसानों)से दुर्व्यवहार, धान बीज, खाद्य, एवं केसीसी समय पर नहीं दिये जाने के साथ साथ किसानों को बार-बार संस्था प्रबंधक द्वारा घुमायें जाने कि शिकायत कलेक्टर से किया था। प्रभारी संस्था प्रबंधक को हटाने के लिए पूर्व में कई बार आवेदन

दिया जा चुका है लेकिन अधिकारियों के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते संस्था प्रबंधक का मनोबल बढ़ा हुआ है जिससे किसान काफी परेशान है किसानों का कहना है कि गैस राम बंजारे को तत्काल हटाकर दूसरा संस्था प्रबंधक व्यवस्था नहीं किया गया है। किसानों का कहना है कि संस्था प्रबंधक को नहीं हटाने पर आगे आंदोलन की बात कही गई। परंतु उसके बावजूद भी संस्था प्रबंधक को नहीं हटाया गया इस वजह से ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया कि 18.08.2025को चक्का जाम करने के लिये तहसीलदार जैजैपुर को ज्ञापन सोंपा गया।