jila sakti

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण जिलेवासियों को दी शुभकामनाएँ

कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्टोरेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण जिलेवासियों को दी शुभकामनाएँ सक्ती, 15 अगस्त 2025 // देश के उन्यासीवे ( 79वे) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण

कर उन्हें नमन किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें अपनी आज़ादी का सही और सार्थक उपयोग करने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त में हमे अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सजग रहते हुवे उनका सदुपयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जिले के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक शासकीय सेवक के रूप में देश व समाज की सेवा करने का अवसर मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए आमजन के हित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण, गीत, कविताएँ और अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कश्यप, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कावेरी मरकाम सहित कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *