JNV, District- Sakti

जवाहर नवोदय विद्यालय- चिस्दा जिला-सक्ती (छ.ग.) में NDRF टीम ने आपदा प्रबंधन के विषय में दी जानकारी

जवाहर नवोदय विद्यालय- चिस्दा जिला-सक्ती (छ.ग.) में 12/08/2025 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम ने आपदा प्रबंधन एवं बचाव कार्यों के प्रति छात्रों और स्टाफ को जागरूक करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के.ठाकुर, श्री अमर रहूजा,श्रीमत झरना देवांगन, श्री पी.गजभिये तथा श्री विनोद जोधपुरिया द्वारा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आपदा से निपटने की क्षमता, त्वरित प्रतिक्रिया एवं सुरक्षित व्यवहार की समझ विकसित करना था। यह जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम NDRF 3री बटालियन,कटक (ओड़िसा) से आये श्री जीतेन्द्र कुमार (इंस्पेक्टर), मो.अराफात (हेड कांस्टेबल), श्री संजय वाघ (कांस्टेबल), श्री बी.लोकेश (कांस्टेबल) तथा श्री जी. नायडू द्वारा आयोजित किया गया | श्री जीतेन्द्र कुमार (इंस्पेक्टर NDRF) ने बताते हुए कहा की राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की स्थापना वर्ष 2006 में हुई। यह बाल आपदाओं के समय उच्च श्रेणी के बचाव और राहत कार्यों

के साथ समाज में आपदाओं के प्रति जागरूकता लाने काम भी करती है | किसी भी आपदा के समय स्थानीय लोग First responders होते है और यदि स्थानीय लोग को बचाव कौशलों का ज्ञान को तो इससे अनोकों जाने बचाई जा सक्ती है | इसके पश्चात् NDRF के अधिकारियों ने प्राथमिक चिकित्सा, सी.पी.आर.,स्ट्रेचर बनाना, , बाढ़, आगजनी, जैसी प्राकृतिक आपदाओं एवं औद्योगिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिए आवश्यक सावधानियों और बचाव उपायों की जानकारी दी।टीम ने छात्रों के साथ मॉक ड्रिल आयोजित कर प्राथमिक चिकित्सा, सी.पी.आर.,स्ट्रेचर बनाकर आपात स्थिति में सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया का अभ्यास कराया। साथ ही, प्राथमिक उपचार (First Aid) के तरीकों का प्रदर्शन कर घायल व्यक्ति को तुरंत मदद पहुंचाने के व्यावहारिक उपाय सिखाए। बचाव कार्यों में प्रयोग होने वाले उपकरणों जैसे लाइफ जैकेट, रस्सियां, फायर एक्सटिंग्विशर और स्ट्रेचर—का भी प्रदर्शन किया गया।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *