संघर्ष से सफलता की ओर मेहनत और लगन से किसान का बेटा बना सब इंस्पेक्टर 🖋
07/09/2025

संघर्ष से सफलता की ओर मेहनत और लगन से किसान का बेटा बना सब इंस्पेक्टर 🖋आज हम ग्राम पंचायत ओडेकेरा के एक ऐसे व्यक्ति के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक किसान घर मे जन्म लेकर विषम परिस्थितियों के बावजूद खेतो मे काम करते हुए और

कठिन परिश्रम करते हुए सब इंस्पेक्टर बना । इस वयक्ति का नाम सुरेंद्र बंधन (सतनामी) है। जिसके प्रथम आगमन पर ओडेकेरा के ग्रामवासीयों के तरफ से भव्य स्वागत किया गया ।यह पल ओडेकेरावासियों के लिए और उनके घर परिवार वालों की लिए

बहुत ही गर्व भरा क्षण है। इनके पिता श्री वोटलाल बंधन जी और इनके बड़े भाई नरेंद्र बंधन जी किसान है और इनके एक बढ़े भैया जो कि भारतीय सेना मे देश की सेवा कर रहे है। इनका नाम महेंद्र बंधन है .. इस सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र बंधन जी का जीवन कठिन और

संघर्षपूर्ण रहा, इन्होंने दिन मे खेतो मे काम किया और रात मे पढाई कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए उपलब्धि हासिल की है । उनकी यह उपलब्धि हमारे गांव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।इनके प्रथम आगमन पर ग्राम वासी मे हर्षो उल्लास का माहौल है।