जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।


जवाहर नवोदय विद्यालय, चिसदा में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री सुशीला सिन्हा रहीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री डी. के. ठाकुर भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान से हुई। इसके पश्चात भव्य मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जायशीष सोनी और निष्ठा साहू ने किया। समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया और सभी ने मिलकर आज़ादी के अमूल्य महत्व को महसूस किया। कार्यक्रम में श्री आर. पी. तिवारी ने प्रेरणादायक भाषण देकर छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत की। अंत में श्री अमर राहुज ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।मंच संचालन का दायित्व श्री के. के. पटेल ने कुशलता से निभाया।
