
राजकुमार भारद्वाज का जनसम्पर्क जारी, मिल रहा जनता का भरपूर आशीर्वाद
जैजैपुर:- पंचायत चुनाव में सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में सक्ति जिले के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र ओड़ेकेरा क्रमांक 9 से राजकुमार भरद्वाज द्वारा अपना नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार जनसंपर्क जारी है और लोगों का भरपूर आर्शीवाद मिल रहा है।जिसके कारण मजबूत दावेदार के रूप में अपने क्षेत्र में उभर रहे हैं। राजकुमार भारद्वाज ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास कार्यों और पारदर्शी तरीके से कार्य करने का वादा किया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत से है नजदीकी, बजबूत पकड़ का दावा
राजकुमार भारद्वाज को नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत जी का करीबी माना जा रहा है जिससे उनकी चुनावी रणनीति को मजबूती मिल सकता है।राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में मजबूत जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है।बहरहाल राजकुमार भारद्वाज ने अपने क्षेत्र के सभी गांवों का समुचित विकास के लिए योजना बनाकर विकास करने का आश्वासन दिया है।