भूतपूर्व विद्यार्थियों के अनुभवों से समृद्ध हुआ नवोदय विद्यालय चिस्दा का समागम ।

भूतपूर्व विद्यार्थियों के अनुभवों से समृद्ध हुआ नवोदय विद्यालय चिस्दा का समागम चिस्दा (जिला–सक्ती), 21 दिसंबर 2025-दिनांक 21 दिसंबर 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय, चिस्दा, जिला–सक्ती (छत्तीसगढ़) में “भूतपूर्व विद्यार्थी समागम” का गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पूर्व विद्यार्थियों, अतिथियों, शिक्षकों एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य श्री डी.के. ठाकुर, श्री प्रशांत जी रहाटे (प्राचार्य, ज.न.वी. सरायपाली), श्री निर्मल सिन्हा (पूर्व विधायक), श्री रामस्वरूप साहू (पूर्व सरपंच), श्री कैलाश साहू (पूर्व जिला अध्यक्ष, भाजपा), नाज के सभी सदस्यगण एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षक श्री सुभाष चन्द्र के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना एवं मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बनाया। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्री डी.के. ठाकुर ने अतिथियों एवं एलुमनाई का स्वागत करते हुए उनकी उपलब्धियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थिति की सराहना की।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की कड़ी में कु. प्रियाग्नी भारती एवं साथियों ने नृत्य प्रशिक्षक सुश्री रिया सिदार के मार्गदर्शन में कत्थक नृत्य, जबकि दृष्टि चन्द्र व साथियों ने मनमोहक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भूतपूर्व विद्यार्थी श्री सचिन श्रीवास ने अपने अनुभव साझा किए तथा सुश्री रामेश्वरी ने “तेरी जय नवोदय” गीत प्रस्तुत किया।नाज टीम द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं स्टाफ का “शाल एवं एक पौधा” भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्री प्रशांत जी रहाटे ने विद्यालय की स्थापना के कठिन दौर को स्मरण करते हुए ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति को तत्कालीन जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शिता का परिणाम बताया।विद्यालय की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रतिवेदन श्री अमर राहूजा (पी.जी.टी. गणित) द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्री निर्मल सिन्हा ने नवोदय विद्यालय को ज्ञान एवं उन्नति का स्रोत बताते हुए कहा कि यहाँ से निकलकर विद्यार्थी मेडिकल, तकनीकी, प्रशासन एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। डॉ. कैलाश साहू ने कहा कि विविध पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी समाज के अंतिम छोर तक विकास की रोशनी पहुँचा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व विद्यार्थियों ने वर्तमान छात्र-छात्राओं से संवाद किया। आगे की पढ़ाई, करियर एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े प्रश्नों पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया। इसी क्रम में भूतपूर्व विद्यार्थियों के पदाधिकारियों, प्राचार्य एवं शिक्षकों की बैठक भी हुई, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग (सांसद/विधायक निधि) से चार अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु प्रयास करने पर सहमति बनी। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री कृष्ण कुमार पटेल (पी.जी.टी. रसायन) ने किया तथा अंत में श्री एस.के. कश्यप (पी.जी.टी. भूगोल) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कुल 150 पूर्व विद्यार्थीगण और स्टाफ के परिजन उपस्थित थे | समागम ने विद्यालय एवं उसके भूतपूर्व विद्यार्थियों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को और सुदृढ़ किया।
