मंत्री टंक राम वर्मा जी पहुंचे छत्तौद मे स्व संदीप साहू के दशगात्र मे श्रद्धांजलि अर्पित किये तिल्दा ।

मंत्री टंक राम वर्मा जी शैल महेंद्र साहू अनिल अग्रवाल छत्तौद मे स्व संदीप साहू के दशगात्र मे पहुंचा श्रद्धांजलि अर्पित किये तिल्दा नेवरा, 30 नवंबर 2025 : छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के क्षेत्र विकासखंड तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम छतौद में आज छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री व बलौदाबाजार विधायक श्री टंकराम वर्मा जी एवं जिलापंचायत सदस्य सभापति महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शैल महेंद्र साहू जी ग्राम छतौद के सक्रीय भाजपा कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री संदीप कुमार साहू जी के दशगात्र मे शामिल हो श्रद्धांजलि अर्पित किये। वही स्वर्गीय संदीप कुमार साहू जी के शोकसंतिप्त परिवार को ढांढस बंधाये। बता दे कि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी का आगमन आज अपने सहयोगी समाजसेवी राजेन्द्र कुमार साहू , व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रविन्द्र कुमार साहू जी के चचेरे भाई स्वर्गीय संदीप साहू के दशगात्र मे बीना प्रोटोकॉल के व बाकी निजी कार्यक्रम को छोड कर शामिल हुए। इससे माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी के आत्मीयता, मिलनसार अपनत्व की भावना परिलक्षित होता है। वे अपने कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के हर संभव शुख व दुख मे व्यस्ततम कार्यक्रम होने के बाद भी समय निकाल लेते हैं। यह माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी मे बहुत बडी बात है। गौरतलब हो कि वर्तमान समय में जनजन के प्रिय समाजसेवा मे अग्रणी शैल महेंद्र साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र 6 व सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ स्वर्गीय श्री संदीप साहू जी के दशगात्र मे पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किये और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। वही प्रत्येक शोकसंतप्त परिवारो की भांति सहयोग स्वरूप 1101 रू की सहयोग राशि भी भेट किये।बता दे कि स्वर्गीय श्री संदीप कुमार साहू जी के दशगात्र के अवसर पर माननीय मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता, व सासंद प्रतिनिधि श्री अनिल अग्रवाल जी, भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष श्री मनोज निषाद जी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद तुलसी श्री नरसिंह वर्मा जी, कुदरू के सरपंच व भाजपा नेता श्री यशवंत वर्मा जी भी उपस्थित होकर स्वर्गीय श्री संदीप कुमार साहू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किये।