Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में IPS अफसरों का बड़ा फेरबदल: 4 जिलों के SP बदले, आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर अब से सक्ति जिला की कप्तान

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने शुक्रवार देर रात 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। इन बदलावों में चार जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी शामिल हैं। राजनांदगांव, सक्ती, कोंडागांव और मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिले में नए पुलिस कप्तानों की नियुक्ति की गई है।आदेश के मुताबिक, राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) बनाकर पुलिस मुख्यालय (PHQ) रायपुर भेजा गया है। उनकी जगह अंकिता शर्मा, जो अब तक सक्ति की एसपी थीं, को राजनांदगांव का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।नई पदस्थापनाएं इस प्रकार हैं:मोहित गर्ग – सहायक पुलिस भी दृष्टि से आवश्यक बताया है। माना जा रहा है कि आगामी त्यौहारों और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण तबादला सूची जारी की गई है।