jila sakti

रजत महोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा एवं विकसित भारत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

रजत महोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा एवं विकसित भारत पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, विद्यार्थियों, युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों आदि ने मोदी जी के संकल्पना पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन सक्ती 17 सितंबर 2025/ रजत महोत्सव के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा एवं विकसित भारत की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा, तहसीलदार श्रीमती सुशीला साव, छात्र छात्राओं, ग्रामीणों, युवाओं, महिलाओं आदि ने किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विकसित भारत की संकल्पना, सेवा कार्यों, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की झलक को सजीव चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल ने इस प्रदर्शनी को केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुवे इसकी प्रशंसा की। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के दृढ़ संकल्पों, मजबूत फैसलों और एक राष्ट्र, एक लक्ष्य की झलक दिखाई दी। उनके बचपन से आज तक के सफर को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को खूबसूरती से उकेरा गया, जैसे उनका बचपन, देशभक्ति की भावना, उनके संघर्षों की कहानी, मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने की यात्रा और उनके द्वारा देश के विकास के लिए उठाए गए कदम। उपलब्धियों में डिजिटल हुई पहचान, डिजिटल से भुगतान, छत्तीसगढ़ को मिली सौगात, शिक्षा का एक नया अध्याय, एक पेड़ मां के नाम, जल शक्ति, अंतरिक्ष शक्ति और हर गरीब के सिर पर हो अपनी छत जैसी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ शासन जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, आम नागरिक सहित विद्यार्थीगण, समूह की महिलाओ, युवाओं आदि ने बड़ी संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply