Blog

अवैध शराब कारोबारियों पर हसौद पुलिस महेरबन छोटे शराब कोचियों पर कार्यवाही बड़े शराब व्यापारी को अभयदान

अवैध शराब कारोबारियों पर हसौद पुलिस महेरबन छोटे शराब कोचियों पर कार्यवाही बड़े शराब व्यापारी को अभयदान सक्ती:- दरअसल पूरा मामला सक्ती जिले के थाना क्षेत्र हसौद का है जहाँ अवैध शराब का कारोबार इन दिनों जोरों पर है। हसौद मुख्य मार्ग पर संचालित ढाबों से लेकर यहाँ के ग्रामीण इलाकों तक अवैध शराब बेचोलिए का काला कारोबार अपने चरम पर है। बता दे हसौद थाना क्षेत्र से लगभग 400 मीटर की दूरी पर संचालित होने वाले ढाबों पर यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराए जाने के नाम पर खुले आम अवैध शराब परोसा जाता है। तो वही हसौद थाना क्षेत्र के हर 5-6 किलोमीटर अंतर्गत आने वाले गांवों में बड़े आशानी से देशी/ विदेशी शराब का काला कारोबार अवैध तरीके से कोचिए अपने इलाकों में बेख़ौफ़ हो कर रहें है। तो दूसरी तरफ़ ताजुब की बात यह है कि हसौद पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को अवैध शराब की ग्रामीण क्षेत्रों हो रहे बिक्री को लेकर सूचना प्राप्त होने के बाद कोई कार्यवाही नहीं ना होना जिम्मेदार अधिकारी का कार्यप्रणाली सवालों के कटघरे में खड़े नजर आ रहा है। आपको बता दे हसौद थाने क्षेत्र में ऐसे कई बड़े अवैध शराब बेचोलिए है जिनका नाम शराब का काला कारोबार करने में पूरे ग्रामीण इलाक़े में चर्चित है लेकिन अभी तक हसौद पुलिस हाथ उनके गिरेबान तक नहीं पहुंचा पा रहा है। छोटे मोटे शराब बेचोलियों को पकड़ कर जिला उच्च अधिकारियों के समकक्ष अपना पिट थपथपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जिससे देख कर ऐसा लग रहा है की स्थानीय जिम्मेदारों ने चर्चित नामी अवैध शराब व्यापारियों को खुला समर्थन देकर अवैध शराब का काला कारोबार करने में खुला छूट प्रदान किया गया हो। तभी तो ग्रामीण इलाकों में सक्रिय बड़े शराब कारोबारियों के प्रति जानकारी रखने के बौजूद किसी प्रकार की कार्यवाई ना होना पुलिस विभाग का शराब व्यापारियों के ऊपर सहन भूति रवैये को दर्शा रहा है। थाना क्षेत्र हसौद के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का खुला कारोबार:- आपको जान कर हैरानी होगी कीअवैध शराब व्यापारी रोजाना हसौद के शराब दुकान से पुलिस प्रशासन के नाक नीचे से अवैध शराब को अपने ठिकाने तक बड़े आशानी से पहुँचा कर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहें। प्रति दिन ग्रामीण इलाकों के शराब कोचिए भारी मात्रा मे देशी/विदेशी शराब भारी मात्रा में अवैध तरीके ले जा कर ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई कर रहे हैं। जिनके ख़िलाफ़ ना पुलिस की कोई कार्रवाई कर पा रहे ना आबकारी विभाग का उनके जहन में ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *