फेमेक्स कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन का हुआ प्रशिक्षण,

फेमेक्स कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन का हुआ प्रशिक्षण, कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थियों और अधिकारियों कर्मचारियों को मिली उपयोगी जानकारी**प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एनडीआरएफ की टीम ने कराया अभ्यास सक्ती, 04 अगस्त 2025 // जिला मुख्यालय सक्ती में आज कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में फेमेक्स कार्यक्रम अंतर्गत आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने किया। कार्यक्रम के तहत एनडीआरएफ की टीम द्वारा परिचयात्मक अभ्यास, सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम और स्कूल सुरक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियो का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने कहा कि एनडीआरएफ एक अत्यंत प्रशिक्षित और समर्पित टीम है, जो हर प्रकार की आपदा में त्वरित और प्रभावी राहत कार्य करती है। यह टीम “फर्स्ट रिस्पॉन्डर” के रूप में समन्वय बनाकर आपदाओं से निपटने में त्वरित कार्य करती है। उन्होंने बताया कि फेमेक्स कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन, स्कूली छात्र छात्राओं, युवाओं ग्राम स्तरीय स्वयं सेवकों सहित सभी वर्ग के लोगों को आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित करना है। कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने प्रतिभागियों को प्राकृतिक आपदाओं (जैसे भूकंप, बाढ़ आदि), आपदाओं (जैसे आगजनी, दुर्घटनाएं आदि), आपदा प्रबंधन के सिद्धांतों, राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राए, शिक्षकगण आदि शामिल हुए।