Bilaspur

संघर्ष का परिचय: संतोष कुमार यदु के जन्मदिन पर विशेष लेख

संघर्ष का परिचय: संतोष कुमार यदु के जन्मदिन पर विशेष लेख जन्म: 22 जुलाई 1994 | स्थान: तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़गरीबी से उठकर संघर्ष के शिखर तक पहुंचने वाले एक जुझारू व्यक्तित्व की

प्रेरणादायक कहानी तिल्दा-नेवरा के एक बेहद गरीब मजदूर परिवार में 22 जुलाई 1994 को जन्मे संतोष कुमार यदु का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल है। पिता बुधराम यदु और माता पुन्नी बाई ने एक झोपड़ी में रहकर मजदूरी करते हुए अपने बच्चों का पालन-पोषण किया। गरीबी इतनी थी कि बड़े भाई बसंत यदु को बचपन में स्कूल छोड़कर 10 रुपये की दिहाड़ी पर लोहा दुकान में काम करना पड़ा। उसी दस रुपये में कभी चावल, तो कभी भूख का दर्द ही जीवन की सच्चाई थी। पढ़ाई और बचपन का संघर्ष संतोष ने प्राथमिक शिक्षा शहर के ही बालक प्राथमिक शाला से ली। लेकिन पढ़ाई और काम का संतुलन मुश्किल था। स्कूल से सुबह 11 बजे लौटकर पास की राइस मिल में मजदूरी करना उनकी दिनचर्या बन चुकी थी। 2011 में परिवार की स्थिति देखते हुए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और पूर्णतः काम में लग गए।राइस मिल, दुकान, आलू गोदाम, और अनाज दुकान — हर जगह उन्होंने मेहनत की।बड़े भाई की शादी के बाद जिम्मेदारियां और बढ़ गईं, लेकिन संतोष डगमगाए नहीं। समाज सेवा और राजनीति में प्रवेशजनवरी 2021 में रायपुर के महादेवघाट में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिवसेना नेता संतोष यदु से मुलाकात हुई। विचारों का मेल हुआ, और अप्रैल 2021 में मां बगदाई मंदिर (ग्राम मोहंदी) में आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना में शामिल हो गए।कोरोना काल में जब लोग एक-दूसरे से दूरी बना रहे थे, तब उन्होंने सामाजिक सेवा को अपनाया।उन्हें तिल्दा-नेवरा नगर उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली और वहीं से उनका जनसेवा का संघर्ष शुरू हुआ। संगठन और राजनीतिक भूमिका2022-23 में शिवसेना विभाजन के बाद उन्होंने उद्धव बालासाहेब ठाकरे का साथ चुना।23 जुलाई को बेमेतरा बैठक में शामिल होकर बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी बनाए गए।2024-25 में नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बने।अनेक जन आंदोलन, धरना, प्रदर्शन गरीबों, किसानों, मजदूरों के लिए किए।📰 पत्रकारिता और सामाजिक योगदान2018 से उन्होंने सामाजिक संगठनों के विस्तार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।वर्तमान में:दैनिक दबंग केसरी के रायपुर ब्यूरो चीफस्वयं का न्यूज पोर्टल: “खोज खबर छत्तीसगढ़” के संस्थापक-संपादक समाज में न्याय दिलाने वाले पत्रकार के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त राष्ट्रीय स्तर पर पहचान16 जुलाई 2024: पिता के निधन के बावजूद सेवा और संकल्प की राह नहीं छोड़ी।29 नवंबर 2024: दिल्ली में नेशनल प्रेस डे कार्यक्रम में शामिल, जंतर मंतर पर कारगिल दिवस के मौके पर “पत्रकार गौरव रत्न” सम्मान प्राप्त किया — रायपुर जिला उपाध्यक्ष के संचालन कर रहे हैं अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा द्वारा।अप्रैल 2025: राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा दिल्ली में डॉ. एम.जे. अकबर व डॉ. पवित्र मोहन सावंतराय के सान्निध्य में सम्मानित।छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।जगन्नाथ मंदिर, हौज खास, नई दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ स्मॉल न्यूज़ पेपर्स के चुनाव में भागीदारी। संतोष कुमार यदु को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएंउनका जीवन हमें सिखाता है कि कठिनाइयाँ चाहे जितनी भी बड़ी क्यों न हों, अगर इरादे बुलंद हों तो संघर्ष भी सफलता की सीढ़ी बन जाता है। “खोज खबर छत्तीसगढ़” परिवार की ओर सेहमारे संपादक श्री संतोष कुमार यदु जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना!🙏 जय छत्तीसगढ़! जय यादव समाज! जय भारत!

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *