Blog
कलेक्टर से की गई एबीओ की शिकायत

कलेक्टर से की गई एबीओ की शिकायत जैजैपुर विकासखंड के शिक्षा विभाग में कार्यरत ए बी ओ रामकुमार साहू की शिकायत सक्ति कलेक्टर से किया गया है। शिकायतकर्ता हेमंत निर्मलकर ने अपनी शिकायत में रामकुमार साहू ए बी ओ के द्वारा मनमानी रवैया एव ऑफिस रोजाना लेट से आते हैं और जल्दी चले जाने की शिकायत की हैं। और जल्द ही जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है