मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा द्वारा एवरेस्ट साइकिल अभियान पर निकले पप्पू राम खिचड़ का भव्य स्वागत ।

मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा द्वारा एवरेस्ट साइकिल अभियान पर निकले पप्पू राम खिचड़ का भव्य स्वागत कटघोरा के अग्रसेन भवन में किया गया ।—मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा द्वारा एवरेस्ट साइकिल अभियान पर निकले पप्पू राम खिचड़ का भव्य स्वागत कटघोरा के

अग्रसेन भवन में किया गया ।— पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रभक्ति और साहसिक संकल्प की अद्भुत मिसाल बने पप्पू राम खिचड़….पप्पू राम खिचड़ साइकिल से माउंट एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुँचने के मिशन पर हैं और वहाँ से एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराने का संकल्प लेकर देशभर की यात्रा कर रहे हैं। उनकी यह यात्रा न केवल

व्यक्तिगत साहस और संकल्प की परिचायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्रभक्ति का एक सशक्त संदेश भी देती है।अब तक वे 34,018 किमी से अधिक साइकिल यात्रा पूरी कर चुके हैं और 21,001 से अधिक वृक्षारोपण कर चुके हैं। उनका लक्ष्य कुल 60,000 किमी साइकिल यात्रा और 1 लाख वृक्षारोपण करने का है। इस अद्वितीय मिशन के अंतर्गत वे भारत के 25 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण कर चुके हैं। यह यात्रा “एक ही देश की

सबसे लंबी साइकिल यात्रा” के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की दिशा में अग्रसर है।कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी ने वृक्षारोपण किया एवं पप्पू राम जी के सुरक्षित एवरेस्ट आरोहण की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर अग्रवाल सभा कटघोरा के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल जी मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा के संरक्षक अजय गर्ग जी , नवीन गोयल जी , प्रांतीय संयोजक पियुष गर्ग , अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल एवं सचिव संजय मित्तल उपस्थित रहे ।