ना बिजली ना बरसात फिर भी बिजली विभाग ने किया जीना दुश्वार

ना बिजली ना बरसात फिर भी बिजली विभाग ने किया जीना दुश्वार
उपभोक्ता में आक्रोश व्याप्त
सक्ती/जैजैपुर:-बात करें जैजैपुर बिजली विभाग का तो यहा का बात ही निराला है जैजैपुर में जब से नए सबस्टेशन इंचार्ज अधिकारी (जीआई) साहब ने पद भार संभाला है तब से कटौती सम्बंधित समस्या में सुधार होने के बजाए बड़ गया है या यूं भी कह सकते है कि नए अधिकारी के आने के बाद रामराज की तरह विभाग की उदासीनता रवैये से अघोषित कटौती अपने चरम पर है। बिना बिजली बरसात के भी बिजली कटौती थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वही विभागीय जिम्मेदार अधिकारी की गरिमत देखिए की बिजली कटौती को लेकर आमनागरिकों एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनना तो दूर उनका फ़ोन तक उठा कर अपना कर्तव्य निभाना जरूरी नहीं समझते है।
विभाग सुधार कार्य कराने के बजाए बिजली गुल होने का करते हैं इंतेजार
दरअसल ग्रामीण इलाकों के बिजली सप्लाई केबलों के साथ ईवी स्विच जमफ़रों का सुधार कार्य समय पर ना होने के कारण कटौती की मार बे मौसम खराबी का उमस गर्मी में क्षेत्र के आमनागरिकों को झेलना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ़ हल्की हवा बारिश होने पर भी सब स्टेशन से बिजली बंद कर दिया जाता जिससे विभाग को जॉइंट कनेक्शनों के प्रति मसक़्कत ना करना पड़े। मिले सूत्रों के जानकारी के मुताबिक़ पुराने एवी स्विच, पुराने जम्फ़र और जॉइंट तार कनेक्शन होने के कारण भी ग्रामीण इलाकों की बिजली आय दिन बाधित होते रहता है। जिससे ना चाहते हुए भी लोग बिजली कटौती से त्रस्त और अक्रोशित रहते है।
बिजली विभाग की यही लापरवाही व्यवस्था के कारण बीते वर्ष आधी रात जैजैपुर सबस्टेशन में हुआ था बवाल
ग़ौरतलब हो को बीते पूर्व वर्ष 2024 में भीषण गर्मियों के सीजन हुए बिजली की बार बार कटौती एवं एक रात हुए रात भर कटौती को लेकर आक्रोशित जैजैपुर क्षेत्र भर के सैकड़ों आमउपभोक्ताओं ने आधी रात को जैजैपुर बिजली विभाग के दफ्तर पहुँच कर हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन करने लगे।जिससे डरे सहमे बिजली विभाग के कर्मचारी-अधिकारियों को पुलिस प्रशासन की मदद लेना पड़ तब जाके आक्रोशित उपभोक्ताओं के गुस्से पर क़ाबू पाया गया। चुकी यहाँ कटौती को लेकर ऐसा प्रतीत हो रहा है की बिजली विभाग को फिर वो रात उपभोक्ताओं देखना ना पढ़ जाए।
बिजली विभाग को फाल्ट सुधार में लगता है घंटों
आपको बता दें जैजैपुर सबस्टेशन क्षेत्र अंतर्गत ओड़ेकेरा फीडर के ग्राम पंचायत कुराटबोड़ में बीते गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे गांव का सप्लाई केबल खराबी के कारण बिजली गुल हुई। जिसकी सूचना समय रहते ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के जिम्मेदारों को दी गई परंतु घंटों बीत जाने के बावजूद विभाग द्वारा कोई उचित पहल सुधार कार्य नहीं किया गया। जिसके बाद जब सबस्टेशन इंचार्ज (जेआई) साहब को बिजली खराबी का जायज़ा लेने के लिए फ़ोन लगया गया तो फ़ोन ना उठा कर अपने मनमाने रवैये को दर्शाते हुए जिले के उच्च अधिकारियों के फ़ोन का इंतज़ार करते नज़र आए।