फरसवानी
कोरबा जिले के ग्राम पंचायत फरसवानी मे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

कोरबा जिले के ग्राम पंचायत फरसवानी मे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कथा वाचक श्रीआचार्य योगेश चंद पाण्डेय जी

के मुखार बिंद से किया जा रहा है।आचार्य के द्वारा सबेरे यज्ञ ,दोपहर शिवपुराण तथा , शाम को श्रीमद भागवत कथा साथ में ब्राम्हण बटुकों का उपनयन संस्कार भी हो रहा है

जिसमें जांजगीर चांपा जिले के छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष श्री खिलावन प्रसाद द्विवेदी का परिवार श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे है

कथा में व्यास महाराज जी के द्वारा भगवान के दशावतार की कथा सुमनोहर ढंग से प्रस्तुत किया गया, सभी श्रोतागण आनंदित हो उठे।