SBI jaijaipur

भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर का भवन जर्जर

भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर का भवन जर्जर


भारतीय स्टेट बैंक जैजैपुर के शाखा प्रबंधक के द्वारा शक्ति कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया। जिसमें मैनेजर द्वारा बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा जैजैपुर का भवन का एक हिस्सा दिनांक 20 मई 2025 को गिर गया। जिसकी सूचना तत्काल बैंक मैनेजर के द्वारा जनपद पंचायतजैजैपुर के मुख्य कार्यपाली अधिकारी को सूचना दिया

गया । शाखा के भवन का अवलोकन 22- 05- 25 को अनुभागीय अधिकारी के द्वारा किया गया और जनपद पंचायत जयपुर के इंजीनियर को जांच के लिए बोला गया जिस उपरांत जैजैपुर जनपद के इंजीनियर के द्वारा उक्त भवन का अवलोकन किया गया जिसमें बताया गया कि यह

भवन में बैंक संचालित करने योग्य नहीं है यह कभी भी गिर सकता है इस पर भारतीय स्टेट बैंक जैजैपुर के मैनेजर के द्वारा बताया गया कि इस संबंध में अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया तो उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जैजैपुर ब्रांच  मैनेजर के द्वारा

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए फिलहाल यह शाखा कुछ दिनों के लिए बम्हीनडीह ब्रांच में संचालित किए जाने की बात कही गई और यह भी बताया गया कि 20,000 तक का  लेन देन जैजैपुर के क्योस्क शाखाओ

से किया जा सकता है। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि जब तक दूसरा भवन बैंक संचालित के लिए नहीं मिल जाता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कुछ दिनों तक यह शाखा बम्हीनडीह ब्रांच से संचालित किया जाएगा। ग्राहकों के इस असुविधा के लिए बैंक के मैनेजर के द्वारा  खेद व्यक्त किया है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *