जी.एस.सी. स्कूल के मेघा, हवनी और बिलालउद्दीन मालिक ने जैजैपुर नगर का बढ़ाया मान

जी.एस.सी. स्कूल के मेघा, हवनी और बिलालउद्दीन मालिक ने जैजैपुर नगर का बढ़ाया मान
जैजैपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बुधवार को दसवीं- बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किए। सक्ती जिला अंतर्गत जैजैपुर नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, जैजैपुर का दसवीं- बारहवीं का परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक रहा। कक्षा दसवीं से मेघा चन्द्रा ने दसवीं बोर्ड के टॉप टेन प्रावीण्य सूची में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 5वा स्थान, हवानी चन्द्रा ने 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सक्ती जिला के प्रावीण्य सूची में 6वा स्थान एवं बिलालउद्दीन मलिक ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सक्ती जिला प्रावीण्य सूची में 7वा स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष विद्यालय के दसवीं- बारहवीं बोर्ड परीक्षा आल ओवर परिणाम 90 प्रतिशत रहा। दसवीं (हिन्दी माध्यम) में 19 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी, 8 छात्र- छात्राएं द्वितीय श्रेणी पर रहें जिसमें मेघा चन्द्रा 98.5, साकेत कुमार देवांगन 92.5, हर्षिका 91.8, नोहेल भारद्वाज 91.5, प्रिया चन्द्रा 89.7, भागवत चन्द्रा 88.2, नीतू टंडन 87.8, विशाल चन्द्रा 86.7, गायत्री गोस्वामी 86.7, यामिनी साहू 84.5, दसवीं (अंग्रेजी माध्यम) में 23 छात्र- छात्राएं ने प्रथम श्रेणी, 3 छात्र- छात्रा ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया है। जिसमें हवनी चन्द्रा ने 97.33, बिलालउद्दीन मलिक 97.17, लक्ष्य चन्द्रा 96.5, हिमांशु कश्यप 93.33, भूमि दिवाकर 93.17, दीक्षा जायसवाल 89.67, ओम चन्द्रा 86.17, जयंत चन्द्रा 84.5, भावना चन्द्रा 82.83, सागर कुमार धीवर 82.17, बारहवीं (हिन्दी- अंग्रेजी माध्यम) में 31 छात्र- छात्राओं ने प्रथम श्रेणी, 16 छात्र- छात्राओं द्वितीय श्रेणी पर रहें। जिसमें उर्मी चन्द्रा 83, सुयश गिरी गोस्वामी 80.8, ध्रुव बंजारे 76.6, छात्रदेव साहू 76.4, दिशा चन्द्रा 73.2, क्रिश धीवर 73, समीर खूंटे 70.2, स्वप्निल मनहर 69, तुलेश कुमार साहू 67.6, अंशी देवांगन 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। सभी कक्षाओं में विद्यालय का ओवर आल रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा। जो अभी तक के रिजल्ट के हिसाब से ऐतिहासिक रहा। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम से विद्यालय प्रबंधन समिति, समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के संचालक ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जी.एस.चन्द्रा जी ने परीक्षा में सफल हुए समस्त छात्र- छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए। असफल रहें छात्र- छात्राओं को निराश ना होने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी अभी संभावित जुलाई में सम्पन्न होने वाले द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अपना परिणाम बेहतर कर सकते है। इसके लिए आप सभी बिना समय गवाएं तैयारी में जुट जाएं। इस अवसर पर निशा चन्द्रा (प्राचार्य, अंग्रेजी माध्यम), विजय कुमार यादव (प्राचार्य, हिन्दी माध्यम), गायत्री यादव, रीमा रानी पलांगे, हनीफा खान, मनबोध कुशल, सुदाम बेहरा, पालेश्वर साहू, बबिता गोस्वामी, मनोज कुमार दिव्या, रामेश्वर प्रसाद धीवर, सागर वैष्णव, आरती भारद्वाज, देव भारद्वाज, देवेंद्र मानिकपुरी, शकुंतला चौहान, शकुंतला मानिकपुरी, राजकुमारी चन्द्रा, कल्पना चन्द्रा, इंदु चन्द्रा, रीता यादव, पूजा चन्द्रा, सागर चन्द्रा, लव कुमार चन्द्रा, पूजा बघेल, शंकर लाल यादव, अश्वनी कुमार चन्द्रा, मनेंद्र कुमार चन्द्रा, अमन यादव, राजेश दास, उदित मुग्री, भावना टंडन, हर्षिता चन्द्रा, निशा सान्या, पुष्पा खांडेकर, ज्योति साहू, विलास यादव, दिलीप कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।