मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवपुर–गंगौटी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया सूरजपुर भटगांव विधानसभा क्षेत्र

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिवपुर–गंगौटी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया सूरजपुर भटगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुर के यादवपारा में ग्राम गंगौटी से शिवपुर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा विधिवत रूप से किया गया। यह सड़क निर्माण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा और ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा।भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सुशासन सरकार जनहित को सर्वोपरि मानते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

सड़क, पानी, बिजली और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएँ ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, जिन्हें मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है।इस सड़क के निर्माण से ग्राम गंगौटी, शिवपुर एवं आसपास के गांवों के नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों में सुविधा मिलेगी। लंबे समय से ग्रामीणों की इस मांग के पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल देखा गया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री सुनील साहू, युवा मोर्चा नेता श्री सौरभ साहू, जनपद सदस्य श्री राजू गुप्ता, ग्राम गंगौटी के सरपंच श्री राय सिंह, बांसापारा सरपंच श्री संतोष सिंह, शिवप्रसादनगर समिति अध्यक्ष श्री तेज नारायण, श्री राम बहल, श्री ललित राजवाड़े सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।भूमि पूजन के उपरांत जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों को निरंतर विकास कार्यों का भरोसा दिलाया।