jila sakti

सक्ती पुलिस की पहल: ग्राम पेंड्रवा में ‘चलित थाना’ मे पुलिस अधीक्षक ने की शिरकत

सक्ती पुलिस की पहल: ग्राम पेंड्रवा में ‘चलित थाना’ मे पुलिस अधीक्षक ने की शिरकत पेंड्रवा/चंद्रपुर | सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम पेंड्रवा में ‘चलित थाना’ का विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने मुख्य रूप से शिरकत की। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं और स्कूली बच्चों को भविष्य की राह दिखाई गई।स्कूल में करियर गाइडेंस और सायबर सुरक्षा पर चर्चाहाईस्कूल पेंड्रवा में आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए कैरियर गाइडेंस दिया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता का आधार है।इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए निम्नलिखित विषयों पर जानकारी दी: सायबर जागरूकता: ऑनलाइन ठगी और सोशल मीडिया के खतरों से बचने के उपाय। यातायात नियम: हेलमेट के उपयोग और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनिवार्यता। नशा मुक्ति: नशे को जीवन के लिए अभिशाप बताते हुए इससे दूर रहने की प्रेरणा।पुरस्कार पाकर खिले बच्चों के चेहरेकार्यक्रम के दौरान एसपी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की। सही जवाब देने वाले मेधावी छात्रों को एसपी द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा गया।जनप्रतिनिधियों और महिला समूहों से संवादचलित थाना के माध्यम से एसपी ने ग्राम विकास और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरपंच, उपसरपंच, पंचों और महिला समूहों से विस्तृत चर्चा की। ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विश्वास बहाली की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसपी ठाकुर ने अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी ग्रामीणों के साथ साझा किया।इनकी रही गरिमामय उपस्थितिइस अवसर पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे: स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगण। थाना प्रभारी गगन बाजपेयी चंद्रपुर एवं पुलिस स्टाफ। * ग्राम पंचायत पेंड्रवा के समस्त जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण।पुरे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी गगन बाजपेयी मौजूद रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply