जैजैपुर तात्कालिक सीईओ वर्षा रानी चिकन जूरी की मनमानी तकनीकी सहायक को बनाया गया कार्यक्रम अधिकारी __

जैजैपुर तात्कालिक सीईओ वर्षा रानी चिकन जूरी की मनमानी तकनीकी सहायक को बनाया गया कार्यक्रम अधिकारी __मामला जनपद पंचायत जैजैपुर जिला सक्ति का है जहां पर तत्कालीन सीईओ वर्षा रानी चिकंजुरी द्वारा तकनीकी सहायक आशीष सिंह बैस को कार्यक्रम आधिकारी बनाया गया जो कि यहां कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा चंद्रशेखर सूर्यवंशी को लगभग 3 साल से उसके पद से हटाकर तकनीकी सहायक को मनमाना प्रभार दिया गया है ।इस संबंध में चंद्रशेखर सूर्यवंशी द्वारा 17 आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट ,जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत को दिया गया है। जिस पर उच्च अधिकारीयो के द्वारा अब तक चन्द्रशेखर सूर्यवंशी को प्रभार नही दिया गया । जिला पंचायत एवं कलेक्टरेट द्वारा कहा जा रहा है कि यह मामला जनपद पंचायत का है जबकि तात्कालिक सीईओ द्वारा स्वयं लाभ और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए मामला को जिला पंचायत के ऊपर थोपकर 3 साल तक टालमटोल किया गया। तकनीकी सहायक लेवल 8 का कर्मचारी है जबकि कार्यक्रम अधिकारी लेवल 10 का कर्मचारी है, तकनीकी सहायक को प्रशासनिक और वित्तीय प्रभार देते समय जिला पंचायत और जनपद पंचायत सीईओ को इस बात का कोई परवाह नहीं हुआ। इस पर कार्यक्रम आधिकारी सूर्यवंशी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सक्ति को लिखित सिकायत कर तत्कालीन सीईओ वर्षा रानी चिकंजुरी , सहायक प्रोग्रामर अखिलेश चंद्रा,और तकनीकी सहायक आशीष सिंह बैस पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग किया गया है। सूर्यवंशी द्वारा दोषियों पर जल्द उचित कार्रवाई नहीं होने पर आत्म हत्या करने कि बात कहीं गई है।