jila sakti

खजुरानी ग्राम के प्रसिद्ध पंडित स्वर्गीय श्री घनश्याम शर्मा महाराज का पौत्र डॉ मनीष शर्मा का नई दिल्ली NCERT में शैक्षिक प्रशासन में नियुक्ति होने पर पूरे ग्राम में आनंद उत्सव मनाया जा रहा हैं।

खजुरानी ग्राम के प्रसिद्ध पंडित स्वर्गीय श्री घनश्याम शर्मा महाराज का पौत्र डॉ मनीष शर्मा का नई दिल्ली NCERT में शैक्षिक प्रशासन में नियुक्ति होने पर पूरे ग्राम में आनंद उत्सव मनाया जा रहा हैं।इन्होंने प्राथमिक शिक्षा खजुरानी से की और बिलासपुर में आचार्य स्वामी श्री निवासाचार्य गुरुजी वेंकटेश मंदिर से माध्यमिक शिक्षा पूर्णकर कांशी हिन्दू विश्वविद्यालय BHU बनारस से शास्त्री आचार्य की उपाधि व्याकरण शास्त्र से ली परम्परा गुरुओं से अध्ययन करके UGC NET परीक्षा भी 2015 पास की फिर Ph.D इन्होंने व्याकरण विषय पर ही केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से पूर्ण किया वर्तमान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर देवप्रयाग में कार्यरत हैं इनके शैक्षणिक अनुभव के कारण ही आज इनका चयन राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशासनिक अनुसंधान परिषद NCERT नई दिल्ली में हुवा है । वर्तमान में ये छत्तीसगढ़ संस्कृत शिक्षा संस्थान के सचिव के पद भी निःशुल्क राज्य में संस्कृत के विकास के लिये अपना योगदान दे रहे हैं! पूरे ग्रामवासी एवं उनके गुरु जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply