स्वच्छता और देशभक्ति का संगम: जल जीवन मिशन का विशेष अभियान शुरू 8 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा


स्वच्छता और देशभक्ति का संगम: जल जीवन मिशन का विशेष अभियान शुरू 8 से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता विशेष अभियान सक्ती, 08 अगस्त 2025// जल जीवन मिशन के तहत संचालित होने वाले विशेष अभियान हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का शुभांरंभ आज कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो एवं जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन द्वारा किया गया। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता विशेष अभियान का शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय से किया गया, जिसमें कलेक्टर और सीईओ द्वारा अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा फहराना है, बल्कि जल स्रोतों एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखना भी है, ताकि सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होने कहा कि स्वच्छता के लिए जनभागीदारी अति आवश्यक है। जब हर व्यक्ति अपने घर, गली, मोहल्ले और जलस्रोतों की सफाई में सक्रिय भूमिका निभाएगा, तब स्थायी परिवर्तन होगा। उन्होने बताया कि यह अभियान 8 अगस्त से 15 अगस्त तक जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसमें जनजागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, तथा जल गुणवत्ता संरक्षण से संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कलेक्टर श्री तोपनो ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाकर इसे सफल बनाए।