ग्राम नगरदा में हुआ समाधान शिविर

जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम नगरदा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन



जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम नगरदा में हुआ समाधान शिविर का आयोजन

समाधान शिविर में जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

       

सक्ती, 26 मई 2025// छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जनपद पंचायत सक्ती के ग्राम पंचायत नगरदा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान

शिविर में जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत जर्वे, सुन्दरेली, सोनगुढा, धनुपर, बोकरामुडा, सकरेलीखुर्द, नगरदा, कुरदा, बासीन, सेन्दरी, पुटेकेला, चमराबरपाली कलस्टर से कुल 2237 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2233 आवेदनो का निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है।सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राप्त हुआ था। शिविर में

जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलो का अवलोकन कर अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी ली एवं प्राथमिकता के साथ सभी आवेदनों का निराकण करने कहा। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा

विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी गई तथा शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित भी किया गया। समाधान शिविर मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा

आयुष्मान कार्ड का वितरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहीमूलक सामग्रियों का भी वितरण किया। इसके साथ ही अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में पूर्व विधायक श्री डॉ खिलावन साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या

सिदार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर पटेल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि रॉय, जिला पंचायत सदस्य श्री आयुष शर्मा, एसडीएम सक्ती श्री अरुण कुमार सोम, तहसीलदार श्री विद्या भूषण साव सहित नगरदा कलस्टर क्षेत्र के सरपंच, सचिव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण,जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारीगण, स्व सहायता समूहों के सक्रिय महिलाएं उपस्थित थे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *