ग्राम पंचायत अमोदा
ग्राम पंचायत अमोदा में आज रोजगार गारंटी का कार्य शुभारंभ हुआ।

आज दिनांक 26/05/2025को दिन सोमवार को ग्राम पंचायत अमोदा के बड़े तालाब में रोजगार गारंटी का कार्य सचिव सरपंच पंच रोजगार सहायक एवं समस्त मजदूर भाइयों की उपस्थिति में सरपंच द्वारा धूप बत्ती जलाकर एवं नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ किया किया।।