
*नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया शुरू*
*समाचार*
*नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया शुरू*
सक्ती, 15 फरवरी 2025/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकायों में आज 15 फरवरी 2025 को निर्धारित मतगणना स्थल पर सुबह 9 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के मतगणना कार्य अंतर्गत नगर पालिका परिषद सक्ती के लिए कृषि उपज मंडी परिसर नंदेली भाठा सक्ती में मतगणना कार्य सुचारु रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायत नया बाराद्वार के लिए नगर पंचायत कार्यालय भवन बाराद्वार में, नगर पंचायत डभरा के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र डभरा में, नगर पंचायत चंद्रपुर के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बस स्टेंड चंद्रपुर में, नगर पंचायत अड़भार के लिए पुराना तहसील कार्यालय परिसर अड़भार में और नगर पंचायत जैजैपुर के लिए सद्भावना भवन जैजैपुर में मतगणना कार्य किया जा रहा है। मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई है।