
जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में बाल संसद का कार्यक्रम रखा गया
बाल -संसद कार्यक्रम (दिनाकं- 13/02/2025)
ज.न.वि.चिस्दा- पी.एम्.श्री.स्कुल जवाहर नवोदय विद्यालय चिस्दा में पी.एम्.श्री.स्कुल योजना के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 13/02/2025 को विद्यालय में बाल-संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा संसदीय कार्य-कलाप की प्रस्तुति दी गई | बाल-संसदों ने शपथ ग्रहण करने के पश्चात् पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिह जी के निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की | बाल-सांसदों ने प्रश्नकाल के दौरान अचानकमार के जंगलों में बाघ की मौत, स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा,मृदा संरक्षण तथा सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रश्न किये गये जिसके जवाब सत्ता-पक्ष के द्वारा दिया गया | बाल-संसदों ने भारत प्रवास में आये रुसी प्रतिनिधि मंडलों का स्वागत किया | बाल-संसद कु.तनिष्का द्वारा हिमांचल प्रदेश में लगातार हो रहे भूस्खलन के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया | बाल-संसद की कार्यवाही के दौरान बाल-सांसदों द्वारा चर्चा हेतु विधेयक भी प्रस्तुत किये गए और सत्ता-पक्ष तथा विपक्ष के मध्य उसे पारित करने हेतु तीखी नोक-झोंक के साथ चर्चा भी हुई | बाल-संसद कार्यक्रम कार्यक्रम प्रभारी श्री एस.के.कश्यप जी ने बताया की विद्यालय में आयोजित बाल-संसद कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है| यह बच्चों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचित कराती है| शिक्षक श्री वी.जोधपुरिया तथा श्री राकेश मून जी द्वारा कार्यक्रम का निर्देशन किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे | प्रतियोगिता के अंत में सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य श्री ए.बी.सक्सेना जी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और बताया गया कि इस तरह की गतिविधियाँ हमारे देश की भावी पीढ़ी को हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समझने का अवसर प्रदान करती है