राजनीति

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा: नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर में बढ़ेगा पर्यटन

बस्तर, 15 दिसंबर 2024: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेते हुए बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक बस्तर में नक्सलवाद खत्म नहीं होगा, तब तक यहाँ के विकास में बाधाएँ रहेंगी, लेकिन जैसे ही यह समस्या समाप्त होगी, बस्तर कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

श्री शाह ने कहा, “31 मार्च 2026 तक बस्तर में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, और इसके बाद लोग यह कहेंगे कि बस्तर बदल गया है।” उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, “जो लोग गलत रास्ते पर गए हैं, वे आत्मसमर्पण करें। अगर वे हिंसा करेंगे, तो हमारे जवान उनसे निपटेंगे।”

इसके पहले, रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में भी केंद्रीय गृह मंत्री ने नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने कहा, “हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करेंगे। जब छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा, तो देशभर में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा।”

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles