अंतर्राष्ट्रीय

Stock in Focus: आज फोकस में Niva Bupa, HDFC Bank समेत कई शेयर, निवेशक धड़ाधड़ कर रहे खरीदारी

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बाजार में आई इस तेजी भरे कारोबार में कई शेयर फोकस में बने हुए हैं। हम आपको नीचे उन शेयरों के बारे में बताएंगे जो आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं और निवेशकों के फोकस में भी हैं।

इंश्योरेंस सेक्टर की पॉपुलर कंपनी निवा बूपा के शेयर आज फोकस में हैं। दरअसल, कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है। 10.50 बजे के करीब कंपनी के शेयर 12.72 फीसदी की बढ़त के साथ 92.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

आपको बता दें कि निवा बूपा के शेयर की लिस्टिंग नवंबर महीने में हुई थी। कंपनी ने हाल ही में घोषणा किया था कि वह लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस में शामिल जीएसटी की दरों को कम करेगी। इस फैसले के बाद कंपनी के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी।

देश के सबसे बड़े बैंक यानी एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 10.50 बजे 1.50 फीसदी चढ़कर 1,849.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे था। माना जा रहा है कि बैंक ने एक ब्लॉक डील की है। इस ब्लॉक डील के बाद बैंक के शेयर में तेजी आई है।

आज 11.15 बजे डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 17,385.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Padget Electronics Private ने Compal के साथ पार्टनरशिप किया। इस पार्टनरशिप के बाद कंपनी ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 188.96 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles