Blogराष्टीय

VICON की KAKSHA :बच्चों की कला का अद्भुत मंच, हर रविवार सोसाइटी में होने वाला विशेष आयोजन

राजधानी रायपुर में बच्चों की कला, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “VICON की KAKSHA” नामक एक अद्भुत पहल शुरू की गई है। इस पहल की शुरुआत 17 नवंबर को “KAKSHA” नामक एक संस्था द्वारा “VICON SCHOOL” के साथ मिलकर किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार शहर के किसी एक सोसाइटी में निःशुल्क आयोजित किया जाता है। सर्दियों में Immunity स्‍ट्रॉन्‍ग करने के साथ-साथ इंफेक्‍शन से भी बचाती है Hibiscus Tea, ये है बनाने का तरीका

इस विशेष आयोजन में समाज के बच्चों को अपनी कलात्मक प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इसमें पेंटिंग, नृत्य और कविता जैसी अनेक विधाओं में बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। AAI Apprenticeship: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, जल्द करें अप्लाई

समाज का अद्भुत सहयोग और बच्चों का उत्साह
पहले ही आयोजन से समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम को भरपूर प्यार और समर्थन दिया। हर रविवार समाज के परिवार बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं, बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं और उनके हुनर की सराहना करते हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस पहल को मिली सफलता इस बात का प्रमाण है कि समाज बच्चों की प्रतिभा को न केवल पहचानता है बल्कि उसे प्रोत्साहित भी करता है। माता-पिता और समाज के अन्य सदस्य इस आयोजन को एक उत्सव की तरह मनाते हैं, जहां बच्चे मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाते हैं और अपनी कला में निखार लाते हैं।

बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक मंच
“VICON की KAKSHA” का उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास जगाना और उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इस पहल ने न केवल बच्चों के बीच रचनात्मकता को बढ़ावा दिया है, बल्कि समाज को भी उनके हुनर के प्रति जागरूक किया है।

आप भी अपनी सोसाइटी में “VICON की KAKSHA” का आयोजन करा सकते हैं 
हर रविवार सुबह आप अपने सोसाइटी प्रांगण में “VICON की KAKSHA” आयोजित करा सकते हैं। आयोजन कराने के लिए संपर्क करें 7974177794 और निःशुल्क इस कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाएं। आइए, हम और आप “VICON की KAKSHA” के इस सफर का हिस्सा बनें और हमारे नन्हे रत्नों की कला और जुनून को सलाम करें।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles